Skip to main content

Miscellaneous Jokes, SMS and Messeges

आज हमें एक पुलिस वाले ने रोक लओ,
कैसे... कि हमने

हेलमेट नई पहनो हतो ...

पुलिस वाले ने हमाई गाड़ी
 से चाबी निकाल लई
और
हमसे कई आ जाओ हमाए पीछे पीछे ...

हम तो ठहरे "m p." वाले

हमने जेब से दूसरी चाबी
 निकाल लई,
गाड़ी स्टार्ट
करी
और पुलिस वाले से कई...
.
"अब तुमई आ जाओ हमाए पीछे पीछे
😊😜😅😂

Super Joke !!!
स्टेशन पर एक चाय वाला
एक सुन्दर सी महिला को देख कर बोला :
"भोली सी सूरत,
आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये ,
आय - हाय।"
महिला बोली :
"काली सी सूरत,
हाथ में केतली,
दूर खड़ा चिल्लाये,
चाय- चाय।"
😉😜😉😜😉


नाम में क्या रखा हे
.
.
.
.
.
.
जिसका नाम खुशबु हो
वो भी पाद देती हे😷😷😤😤

एक बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा कैसे हो...???

बच्चा :- ठीक हूं...!!!

बुजुर्ग :- पढ़ाई कैसी चल रही है...???

बच्चा :- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह...!!!

बुजुर्ग :- मतलब...???

बच्चा :- भगवान भरोसे...!!!
😂😂😜😜🤓🤓
लड़का : ए सुनीता । हम कईसे मान लें कि तुम हमें प्यार करती हो ???

लड़की : याद करो दुई साल पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमाये घर आये थे और हमाये आँगन के कोने में गुटखा थूके थे !!
लड़का : हां तो !!!

लड़की : हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नही लीपे कि कहीं तुमाए प्यार की निसानी ना मिट जाये

 😂😂😂😂

 Parveen gandhi: एक अजीब सी खुशबू जो आपको दीवाना बना दे
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
     ,,,
   (." )
  ,_/ \\
        ) ) ~~ फुस्सsss
     _!,|

😝😝😝😝😂😂😂😜
ताजगी का चटक-मटक धम्माका..


 "शैतान बच्चा"

मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है
क्या हुआ?
मम्मी:-नही तो! क्या हुआ?
बच्चा:- मैने जैसे ही बाथरूम
का दरवाज़ा खोला ना!
तो लाइट अपने आप चालू हो गई!
और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी!
उसकी बात सुनकर मम्मी गुससे
मे बोली! :-
तू आज फिर "फ्रिज़" मे मूत आया!
"हराम-खोर"
😀

 भगवान ने पहले
 गधे को बनाया
 और कहा तुम गधे होगे |
 तुम सुबह से शाम तक
 बिना थके काम करोगे |
 तुम घास खाओगे और
 तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी
 और तुम 50 साल जियोगे |”
 गधा बोला –
 मै 50 साल नहीं जीना चाहता |
 ये बहुत ज्यादा है |
 आप मुझे 20 साल ही दें |
 भगवान ने कहा तथास्तु
———————————
 भगवान ने फिर कुत्ते को बनाया –
 और कहा तुम कुत्ते होगे|
 तुम घर की रखवाली करोगे |
 तुम आदमी के दोस्त होगे |
 तुम वह खाओगे
 जो आदमी तुम्हे देगा |
 तुम 30 वर्ष जियोगे|”
 कुत्ता बोला –
 मै 30 साल नहीं जीना चाहता |
 ये बहुत ज्यादा है |
 आप मुझे 15 साल ही दें |
 भगवान ने कहा तथास्तु...
———————————
 फिर भगवान ने बन्दर को बनाया –
 और कहा तुम बन्दर होगे |
 तुम एक डाली से दूसरी में
 उछलते कूदते रहोगे |
 तुम 20 वर्ष जियोगे |”
 तो बन्दर बोला – मै
 20 साल नहीं जीना चाहता |
 ये बहुत ज्यादा है |
 आप मुझे 10 साल ही दें |
 भगवान ने कहा तथास्तु……
 आखिर में भगवान ने
 आदमी को बनाया –
 और कहा तुम आदमी होगे |
 तुम धरती के सबसे अनोखे जीव होगे|
 तुम अपनी अकलमंदी से
❤ सभी जानवरों के मास्टर होगे|
❤ तुम दुनिया पे राज करोगे |
❤ तुम 20 साल जियोगे |”
💙 तो आदमी ने जवाब दिया –
💙 20 साल तो बहुत कम है|
💙 आप मुझे 30 साल दे
💙 जो गधे ने मना कर दिए,
💙 15 साल कुत्ते को नहीं चाहिए थे,
💗 10 साल बन्दर ने मना कर दिए,
💗 वह भी दे दें|
💗 भगवान ने कहा तथास्तु…
💗 और तीनो जानवरों के साल
💗 (30 साल, 15 साल, 10 साल),
💜 जो की जानवरों ने माना कर दिए थे,
💜 आदमी को मिल गए |
💜 तब से आज तक आदमी
💜 20 साल इन्सान की तरह जीता है|
💜 शादी करता है और
💛 30 साल गधो की तरह बिताता है|
💛 काम करता है और
💛 अपने ऊपर सारा भोझ उठाता है |
💛 और फिर उसके
💛 बच्चे जब बड़े हो जाते है तो
💖 वह 15 साल कुत्ते की तरह
💖 घर की रखवाली करता है,
💖 बच्चे जो उसे दे देते है
💖 वह खा लेता है |
💖 उसके बाद जब वह
💚 रिटायर हो जाता है| तो
💚 वह 10 साल बन्दर की तरह
💚 जीवन बिताता है
💚 एक घर से दूसरे घर या
💚 अपने एक बेटे या बेटी के घर से
❤ दूसरे बेटा या बेटी के घर पर
❤ अता- जाता रहता है और
❤ नए – 2 तरीके अपनाता है
❤ अपने पोतो को खुश करने मे
❤ और कहानी सुनाने में !!!!!!

👍  ये ही जीवन की सच्चाई है...
आज के बाद जो कोइ भी ग्रुप मे रिचार्ज ,फ्री टाॅकटाइम ,अनलाॅक करो पैसै पाओ,माँ की कसम,पापा की कसम ,...वाले मैसेज करेगा उसे
😡😡







 सनी लियोनी का बेटा घोषित किया  जायेगा..!!
-भड़का हुआ group member... 😡😡😡😡😡😡


"रेलवे स्टेशन" मे लिखा था,
 अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
 बस फिर क्या था,

हमने टिकट ही नही लिया

 " अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं " 😝😝😝


"बाहुबली-2" फ़िल्म में अब ये अफ़वाह किसने फैलायी कि
"कटप्पा" की पत्नी का नाम सिलबट्टा है, बेटी का नाम
दुपट्टा
और पोते का नाम
देसी कट्टा है और
सुनने में आया है कि उसके गाँव का नाम हड़प्पा है... उसका
favourite food "गोलगप्पा" है।
और सूत्रो के हवाले से पता चला है... कटप्पा के खानदान
का आखिरी वारिस क्रिकेटर राबिन उथप्पा है।😂😂😂😂


सूजी-1 Kg ...
चीनी- 500 gm ....
दूध- 500 ml ....
घी- 250 gm ....

.
.
 .
.
.
.
.
.
.
.
.

इसको इतना शेयर करो कि इसका हलवा बन जाए।
😂😂😂

साँसे अपनी रोक कर तुझे छूने की तमन्ना,
और हल्का सा छू कर ख़ुशी खुशी लौट आना,
यूँ लगे कि जैसे सारा जहाँ जीत लिया हो ...


....इसी को





















कब्बडी कहते है !

कभी खेल कूद भी कर लिया करो मोहब्बत के मरीज़ो ... !!!

खेल मंत्रालय भारत सरकार ...
😆😜😝

😜शरीफ लडकों से ज्यादा किस्मत वाले तो गली के कुत्ते हैं ?
.
.
.
कम से कम लड़की पलट पलट कर देखती तो है
.
.
कि आ रहा है या नहीं 😜
😂😂😂😂😂😂😂


हर इंसान के अंदर एक शैतान छुपा होता है.....




जो सिर्फ आधार कार्ड के फ़ोटो में दिखाई देता है 😝😝😝😝😭😭😜😜

Comments

Popular posts from this blog

Chhap Tilak Sab Chhini Re Song | Lyrics in Hindi with Meaning in English

Introduction:  Basically this is poem written by Amir Khusro in 14th Century.  छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके You've taken away my looks, my identity, by just a glance. बात अगम कर दिनी रे तो से नैना मिलाई के You've said the unknown, by just a glance. प्रेम भटी का मदवा पिलाइके By making me drink the wine from the love of devotion मतवारी कर लीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके You've intoxicated me by just a glance; गोरी गोरी बईयाँ, हरी हरी चूड़ियाँ My fair, delicate wrists with green bangles in them बईयाँ पकड़ धर लीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके Have been taken off by you with just a glance. बल बल जाऊं मैं तोरे रंग रजवा I give my life to you, Oh my cloth-dyer, अपनी सी रंग दीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके You've dyed me like yourself, by just a glance. खुसरो निजाम के बल बल जाए I give my whole life to you Oh, Nizam, मोहे सुहागन कीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके You've made me your bride, by just a glance. छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके You've taken...

Dil Hoom Hoom Kare Song | Lyrics in Hindi with Meaning in English

Introduction: Basically this song lyrics written by Gulzar; all music composed by Bhupen Hazarika. Gulzar दिल हूम हूम करे, घबराए Dil hoom hoom kare, ghabraaye (The heart rumbles and mumbles) घन धम धम करे, गरजाए Ghan dham dham kare, darr jaaye (dark clouds of worries roar and thunder) एक बूँद कभी पानी की, मोरे अँखियों से बरसाए Ek boond kabhi paani ki mori ankhiyon se barsaaye (and yet I keep yearning, for even a single drop of tears to burst forth from my eyes) तेरी झोली डारूँ, सब सूखी पात जो आए Teri jhori daaroon sab sukhe paat jo aaye (I know your touch can sprout life in these shrivelled stumps of my existence) तेरा छुआ लगे, मेरी सूखी डाल हरियाए Tera chhua laage, meri sukhi daar hariyaaye (and in this hope I gather and preserve all the wilted leaves of my life) Statue of Bhupen Hazarika दिल हूम हूम करे, घबराए Dil hoom hoom kare, ghabraaye (The heart rumbles and mumbles) जिस तन को छूआ तूने उस तन को छुपाऊँ Jis tan ko chhua tune, us tan ko chh...

Na Daro Har So Jab Jaye Lado Song | Lyrics in Hindi with Meaning in English

Introduction: Original name of this song is Deh Shiva Bar Mohe. Originally this is 17th-century hymn( भजन)  written by Guru Govind Singh(10th Sikh Guru) in the Dasam Granth in Brij Bhasha language. न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, May I battle all foes ( दुश्मनों)  without fear, and claim victory with courage, न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, May I battle all foes without fear, and claim victory with courage, निश्चय कर अपनी जीत करौं, Claim victory with courage, देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं, Grant me this boon( वरदान) , O God | May I never refrain from righteous acts, देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं, Grant me this boon( वरदान) , O God | May I never refrain from righteous acts, अरु सिख हों आपने ही मन कौ इह लालच हउ गुन तउ उचरों, May the glory be etched on my mind, And my highest goal be singing the praise, जब आव की अउध निदान बनै अति ही रन मै तब जूझ मरों, When this moral life come...