Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

Navratri Special Messeges

उपवास को बुन्देलखंडी version पति-. का बात है आज अपने लाने रोटी नई बनायीं का..? जो रस अकेलो काये पी रईं.? पत्नी, - आज हमाओ उपास है न..  पति-तो कछु खाओ के उसई भूखी हो.. कछु खा लेतीं? पत्नी- हओ तनक फलाहार कर लओ. .   4-5 केला    2 अनार   3-4 सेवफल     हलुआ , साबुदान की खिचड़ी, सिंगाड़ा की पूड़ी बस लओ है.. भुन्सारे 1 गिलास दूध और  दो कप चाय पी लई हती.. अब जौ मुसंबी को रस पी रये..   आज ऊपास है न, सो कछु और नईं खा सकत.. पति- तनक रबड़ी अबड़ी और ले लेतीं..   पत्नी -हओ रात के ब्यारी के बाद रबड़ी खाबी .. खाना एकइ टेम खा सकत.. पति- भाई भोतइ कठिन उपास है तुमाओ.. कोउ को बाप नइँ कर सकत ऐसो कठिन उपास.. देखियो.. कमजोरी न आ जाये तुमें.. पत्नी-जई से तो बीच बीच में  बदाम काजू फांक रये.. पति- फिर भी.. ख्याल रखियो अपनों..! 😜😜😜😜😜😜😜😜

Motivational Messages

एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं। अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ। किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी। जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया। सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया.... अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था। जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कु...

Schedules of Drugs According to The Drugs and Cosmetics Rules, 1945(India)

Schedule A - Proforma for application for the licenses, issue and renewal of licenses for sending memorandum under the Act - . Schedule B - Rates of fee for test or analysis by the Central Drugs Laboratory ' or the Government Analyst. ‘ _ . . Schedule C - List of biological and special products whose import, sale, distribution and manufacture are governed by Special provisions Schedule CI - List of other Special products whose im port, sale distr i bution and manufacture are governed by special provisions Schedule D-- List of drugs exempted from the provision of Import of drugs Schedule: E - List of poisonous substances under the Ayurvedic (in cluding Sidha) and Unani systems of medicine . Schedule F   (I) Space, equipment and supplies requir ed for a blood bank. (ii) Minimum requirement for grant of license to procure blood components from whole human blood. Schedule F, Part I --   Provisions applicable to the production of bacterial and vira...

Best Jokes in English

This is a masterpiece.. Boss : So tell me young man, on which occasions have you realised that  you are important to organization and organization cannot function without you??? Me : "Sir, whenever I asked for leave"!!

Santa Banta Jokes

संता-एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया मैं घर पहुंचा घंटी बजाई.. बंता- फिर क्या हुआ? संता- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला वो बहुत सुंदर थी। बंता- फिर क्या हुआ? संता-वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है। मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा। तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है. बंता-फिर? संता- अब उन्हें ये कौन बताए की मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था। संता-आपकी पत्‍‌नी क्यों भाग गई? बंता-पता नहीं! मैं बाथरूम में गया और वो भाग गई. संता- लगता है ऐसे मौके के लिए बेचारी सालों से इंतजार कर रही थी।

Jio Special Jokes

*थर्टी फर्स्ट मार्च को माहोल बहुत गमगीन रहेगा,* *क्योंकि मुकेश अम्बानी का भंडारा बंद हो जायेगा,* *मालिक सब को दुःख झेलने की ताक़त दे....!!!* 😀😃😜😜😂😀😀😝😝 *नया  JIO  आरती* 🎤🎶🎵🎶🎵🎶🎵🎶🎤 भीगी भीगी सडको पे में   *JIO*  का इंतेजार करू धीरे धीरे  *MOBILE*    को *JIO*  के ही नाम करू खुद को मै यू खो दू, कि  *GOOGLE*  पे भी ना मिलू होले होले जिंदगी को अब  *JIO*  के हवाले करू *JIO  रे* *JIO  रे* तू मेरा  *TIME PASS*  हुआ रे 😂😂😂😂😂 *Send Karo Abhi Naya Hai* 💥🎶🎶🎵🎶🎶💥

Political Jokes

मोदी जी ने तय किया था..  मुख्यमंत्री उसी को बनाएंगे.. जिसके पास बीबी की *किचकिच* न हो ⬇ 1 मनोहर लाल खट्टर - हरियाणा 2 सर्वानंद सोनोवाल - असंम 3 त्रिवेंद्र सिंह रावत - उत्तराखंड 4 योगी आदित्यनाथ - उत्तर प्रदेश 😀😀😀😀 तुम दोनों टकले मेरी बात ध्यान से सुनो...पप्पू किसी भी हालत में राजनीति से सन्यास नही लेना चाहिए 😁😃👈  😆😆लड़की : “पापा ने हमारी शादी के लिए एक शर्त रखी है।” लड़का : “क्या?” लड़की : “तुम्हे कांग्रेस पार्टी का टिकट लेकर चुनाव जीतकर दिखाना होगा” लड़का :  “अच्छा  चलता हूं दुआओं में याद रखना बहन😀😆😆 Parveen gandhi: मोदी इतने बड़े फेंकू हैं की आतंकी के साथ साथ सपा और बसपा को भी उठा कर फेंक दिया।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।। ये गलत है मोदी के साथ जनता भी मिली हुई है।। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Parveen gandhi: राहुल बाबा की, एक बात तो मानना पड़ेगी कि, "बंदे ने, इतनी जगह बी.जे.पी. की सरकार बनवा दी,      लेकिन घमंड कभी नहीं किया..!!" 😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Parveen gandhi: *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* यूपी में श्री अखिल...

Evergreen Quotes

*_नींद और निंदा_* *_पर जो विजय पा लेते हैं।_* *_उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता॥_*              *_और_* *_जो चीज आप को,_* *_"CHALLENGE" करती है,_* *_वही आपको "CHANGE" कर सकती  है।।_*   🌹सुप्रभात 🌹 GOod morning... Have a nice day... Dreams and Dedication are Powerful Combination. William Longgood

Husband Wife Jokes

😂😝😂😝 पति का बीवी से झगड़ा हुआ..  बीवी मायके चली गई ये कह कर के अब वापस कभी नहीं आएगी.. 😏😏😠😠 दो दिन बाद पति ने फोन कर के कहा जानु मुझसे ग़लती हो गई मुझे माफ कर दो ओर घर लोट आओ.. 😊😰😒 . . नहीं, तुमने मेरा दिल तोड़ दिया है मै नही आउंगी । 💔💔 😏😏😏 . . अरे दिल वापस जोड़ लो, आ जाओ ।  💝💝💝😃😃😃 बीवी ने पुछा तुम्हारे क़रीब में कोई ग्लास है..?? 🍸🍸😾😾 पति ने कहा.. हाँ है...!!!  ☺☺😌😌 बीवी : उसे ज़ोर से ज़मीन पर पटको.. 😠😠😾😾 भाई ने वेसा ही किया गिलास को जोर से जमीन पर दे मारा ... 😬😬 ... बीवी बोली : अब उस टुटे हुए ग्लास के हज़ारों टुकड़ों को तुम दोबारा जोड़ सकते हो..  ??  😏😳😠😠 . पति ने जवाब दिया.... . .  नहीं.. ग्लास  टूटा ही नहीं है, स्टील का है... 😛😛😜😜🗑🗑🗑 . . बीवी: बड़े कमीने हो.. 😳😳 शाम को आ जाओ लेने... 😜😜😛😛😂😂😂😂 ==================================== ==================================== पति: सुनो, अगर मैं नगरसेवक बन गया न तो सारे शहर को बदल डालूँगा... अगर मुख्यमंत्री बना तो प...

Make World a Better Place

प्रिय साथियों !       गर्मी शुरू हो गई है। अपनी छतो पर पानी के बर्तन जरूर रखे ताकि पंछी प्यासे ना रहे। वरना कई पंछियो की गर्मी में प्यास और भोजन के कारण मौत हो जाती है। ======================================================================== ========================================================================

Miscellaneous Jokes, SMS and Messeges

आज हमें एक पुलिस वाले ने रोक लओ, कैसे... कि हमने हेलमेट नई पहनो हतो ... पुलिस वाले ने हमाई गाड़ी  से चाबी निकाल लई और हमसे कई आ जाओ हमाए पीछे पीछे ... हम तो ठहरे "m p." वाले हमने जेब से दूसरी चाबी  निकाल लई, गाड़ी स्टार्ट करी और पुलिस वाले से कई... . "अब तुमई आ जाओ हमाए पीछे पीछे 😊😜😅😂 Super Joke !!! स्टेशन पर एक चाय वाला एक सुन्दर सी महिला को देख कर बोला : "भोली सी सूरत, आँखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये , आय - हाय।" महिला बोली : "काली सी सूरत, हाथ में केतली, दूर खड़ा चिल्लाये, चाय- चाय।" 😉😜😉😜😉 नाम में क्या रखा हे . . . . . . जिसका नाम खुशबु हो वो भी पाद देती हे😷😷😤😤 एक बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा कैसे हो...??? बच्चा :- ठीक हूं...!!! बुजुर्ग :- पढ़ाई कैसी चल रही है...??? बच्चा :- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह...!!! बुजुर्ग :- मतलब...??? बच्चा :- भगवान भरोसे...!!! 😂😂😜😜🤓🤓 लड़का : ए सुनीता । हम कईसे मान लें कि तुम हमें प्यार करती हो ??? लड़की : याद करो दुई साल पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हम...

Save Girl Child

हर पिता के भाग्य मे बेटी नहीं होती -------------------------------------- राजा दशरथ जब अपने चारों बेटों की बारात लेकर राजा जनक के द्वार पर पहुँचे तो राजा जनक ने सम्मानपूर्वक बारात का स्वागत किया। तभी दशरथ जी ने आगे बढकर जनक जी के चरण छू लिये।चाॅककर जनक जी ने दशरथ जी को थाम लिया और बोले महाराज आप मुझसे बड़े है और तो और वरपक्ष वाले है ये उल्टी गंगा कैसे बहा रहे हैं .....? इस पर दशरथ जी ने बड़ी सुंदर बात कही,महाराज आप दाता हो कन्यादान कर रहै हो,मैं तो याचक हूँ आपके द्वार कन्या लेने आया हूँ ,,अब आप ही बताऔ दाता और याचक में बड़ा कौन है ,? यह सुनकर जनक जी की आखो मे अश्रुधारा बह निकली..... ।। भाग्यशाली है वो लोग जिनके घर में होतीं है बेटियाँ, हर बेटी के भाग्य मे पिता होता है लेकिन हर पिता के भाग्य मे बेटी नहीं होती ।।

Best Jokes in Hindi

रात में एक चोर घर में घुसा..। ?? कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली....  '' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो। चलो ....कोई बात नहीं। अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है । इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना। मगर पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता दो।" चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया...  ''बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर से बोला अभिलाष!  अभिलाष!  अभिलाष !!! बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। ..जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? '' चोर सोच में पड़ गया। इतने में बराबर वाले कमरे से बुढ़िया का नौजवान बेटा अभिलाष अपना नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंद...

List of D. Pharma Collages approved by PCI(Pharmacy Council of India) for 2016-17

List of approved collage d pharma 01.xlsx Sheet1 File. No., State, Name of the Institutions, Admissions, Approval upto academic session, Examining Authority 85, Andhra Pradesh, Govt. Polytechnic for Women, GUNTUR-522 006( Gram:` Vanita'), 60, Extension upto 2016-2017, The Secretary, State Board of Tech. Education and Training, B. R. K...